उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में शेयर बाजार मंगलवार को मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। बंबई शेयर बाजार के तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स में कारोबार के दौरान करीब 646 अंकों का उतार-चढ़ाव आया। अंत में यह 42.07 अंक यानी 0.09 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 49,201.39 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 45.70 अंक यानी 0.31 प्रतिशत की हल्की तेजी के साथ 14,683.50 अंक पर बंद हुआ। इसके अलावा सन फार्मा, एचयूएल, एचडीएफसी, डा. रेड्डीज, नेस्ले इंडिया और महिंद्रा एंड महिंद्रा में भी अच्छी तेजी रही। दूसरी तरह, जिन शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी, उनमें पावरग्रिड, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट और आईसीआईसीआई बैंक शामिल हैं। ऐसे में अगर आप शेयर बाजार में निवेश करने की सोच रहे हैं तो आइए जानते हैं आज कौन से शेयर कर सकते हैं कमाल।
इन शेयरों में देखी जा सकती है तेजी
शेयर बाजार में आज Adani Ports and SEZ, National Aluminium Company, BEL, Hindalco Industries, India Cements, Sobha, Manappuram Finance, Petronet LNG, CG Power and Industrial Solutions, Hindustan Zinc, HDFC Life Insurance, Wockhardt, Advanced Enzyme Tech, Bajaj Electricals, P&G Health, Rane Brake Lining, Sundaram Clayton और Wendt India जैसे शेयरों में शानदार तेजी देखे जाने का अनुमान लगाया जा रहा है। उम्मीद है कि आज इन शेयरों में शानदार उछाल देखा जा सकता है। आने वाले दिनों में भी इन शेयरों में तेजी देखी जा सकती है। अगर आप आज फायदा कमाना चाहते हैं तो इन शेयरों में पैसा लगा सकते हैं।
इन शेयरों में आ सकती है गिरावट
शेयर बाजार में आज ITC, Praj Industries, Welspun India, Can Fin Homes, Kothari Sugar, Eris Lifesciences, Blue Dart Express, ICRA, Mohit Industries और Welspun Investments जैसे शेयरों में आज गिरावट का रुख देखने को मिल सकता है। अगर आप इन शेयरों में निवेश करने की सोच रहे हैं तो आपको थोड़ा संभल कर रहने की जरूरत है। ये शेयर आज आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं।
पीपीएफ में 5 तारीख को निवेश करेंगे तो मिलेगा तगड़ा ब्याज! समझिए क्या है इसकी पीछे का पूरा गणित!
इन शेयरों में हो सकती है शानदार खरीदारी
आज शेयर बाजार में Graphite India, SRF, Adani Enterprises, Adani Ports & SEZ, CDSL, Infosys, Jindal Steel & Power, Likhitha Infrastructure, NRB Industrial Bearings, Tata Chemicals, Tata Steel, Vedanta और Neuland Laboratories जैसे शेयरों में तगड़ी खरीदारी देखने को मिल सकती है। दरअसल, पिछले सत्र में इन शेयरों ने अपना 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर छुआ था।
बिकवाली का दबाव झेल सकते हैं ये शेयर
आज शेयर बाजार में Suvidhaa Infoserve, AKG Exim, LCC Infotech, Ortin Laboratories और Radha Madhav Corporation जैसे शेयर बिकवाली का दबाव झेलते दिख सकते हैं। दरअसल, पिछले सत्र में इन शेयरों ने अपना 52 हफ्तों का न्यूनतम स्तर छुआ था।